पटना। बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने पत्र के जरिए दी है। वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है। धमकी मिलने के बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस एक्टिव हो गई। साथ ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है।
महाबोधि मंदिर प्रशासन के अनुसार उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पत्र में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई का भी जिक्र किया गया है। धमकी भरा पत्र में वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का नाम भी शामिल है। पत्र मिलने के बाद गया पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड राज्य के धनबाद पहुंची। प्रिंस खान के घर की तलाशी ली गई।
महाबोध मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र को प्रिंस ने फर्जी बताते हुए ऑडियो में कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। जब विरोधी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं तो उसके घरवालों को परेशान करने के लिए अफवाह फैलाया जा रहा है। वो ऑडियो में कह रहा- अभी न्यज पेपर के माध्यम से पता चला है कि हमारे ऊपर आरोप लग रहा है मंदिर उड़ाने का तो यह सरासर गलत है। जिस तरह से हमारे लिए मस्जिद है, उसी तरह मंदिर भी है। ये सब मेरे विरोधी का साजिश है।
Leave Comments