इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान
त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार ये कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती. इसके बाद हमने अलग होने का फ़ैसला किया.
- Published On :
29-Jan-2024
(Updated On : 29-Jan-2024 03:41 pm )
इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान, राहुल गांधी पर जड़ा आरोप
केसी त्यागी ने कांग्रेस पर क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म करने का आरोप लगाया | त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार ये कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती. इसके बाद हमने अलग होने का फ़ैसला किया.
केसी त्यागी ने कहा, इंडिया गठबंधन में समन्वय कायम नहीं हो पाया. बाहर से देखने पर सब सामान्य था. कांग्रेस घटक दलों के साथ राजनीति करने और इसके बड़े पदों को हथियाने में लगी थी. सपा, डीएमके , टीएमसी या अन्य पार्टी हो...सबको राजनीतिक तौर पर कमजोर करने के प्रयास जारी थे
उन्होंने कहा यूं भी ये जो घटक दल हैं, कांग्रेस से लड़कर ही अस्तित्व में आए . लिहाजा कांग्रेस पार्टी इन्हें ख़त्म करना चाहती थी इसी के चलते से संस्थापक सदस्य होते हुए भी हमने उनसे नाता तोड़ा. निकट भविष्य में भी इसका कोई भविष्य नहीं है.
Next article
आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था
Leave Comments