Home / बिहार

इंडी  गठबंधन का कोई भविष्य नहीं,  जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान

त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार ये कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती. इसके बाद हमने अलग होने का फ़ैसला किया.

इंडी  गठबंधन का कोई भविष्य नहीं,  जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान, राहुल गांधी पर जड़ा आरोप 

Congress Wanted To Snatch The Leadership Of INDIA Alliance, Said KC Tyagi  After Nitish Kumars Resignation - INDIA गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी  कांग्रेस, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बोले

केसी त्यागी ने कांग्रेस पर क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म करने  का आरोप लगाया | त्यागी ने  कहा कि राहुल गांधी ने एक बार ये कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती. इसके बाद हमने  अलग होने का फ़ैसला किया.

JDU Leader KC Tyagi Said- 'Nitish Kumar Is The Father Of India Alliance'

केसी त्यागी ने कहा, इंडिया गठबंधन  में समन्वय कायम नहीं हो पाया. बाहर से देखने पर सब सामान्य था. कांग्रेस  घटक दलों के साथ राजनीति करने  और  इसके बड़े पदों को हथियाने में लगी थी. सपा, डीएमके , टीएमसी या अन्य  पार्टी हो...सबको राजनीतिक तौर पर कमजोर करने के प्रयास जारी थे

कांग्रेस अछूत हो चुकी थी...केसी त्यागी ने बताया आखिर क्यों INDIA गठबंधन से  अलग हुए नीतीश कुमार | Nitish Kumar resigns says difficulty in working with  grand alliance Lalu Yadav ...

उन्होंने कहा यूं भी ये जो घटक दल हैं, कांग्रेस  से लड़कर ही अस्तित्व में आए . लिहाजा कांग्रेस पार्टी इन्हें ख़त्म करना चाहती थी इसी के चलते  से  संस्थापक सदस्य होते हुए भी हमने उनसे  नाता तोड़ा. निकट भविष्य में भी इसका  कोई भविष्य नहीं है.

You can share this post!

-खेला बाकी है, तेजस्वी यादव ने दिया बयान  

आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था 

Leave Comments