Home / बिहार

न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण को  ख़तरा है; जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण के मुद्देपर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, न ही कोई संविधान का ख़तरा है

 

न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण को  ख़तरा है; जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण के मुद्देपर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण का ख़तरा है, झूठा प्रचार करके विपक्ष ने राजनीतिक लाभ लिया है.उन्होंने कहा, जहां तक बेरोज़गारी का सवाल है, नरेंद्र मोदी लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के माध्यम से बेरोज़गारी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे बड़ा प्रयास कोई कर नहीं सकता है.मांझी मोदी सरकार में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री हैं.

Jitan Ram Manjhi Latest News, Updates in Hindi | जीतनराम मांझी के समाचार और  अपडेट - AajTak

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले दावे पर उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि 17 महीने में इतने लाख नौकरियां दे दी. वो लोगों को बेवकूफ़ बनाते हैं. सीएम के हस्ताक्षर के बिना किसी को भी नौकरी नहीं मिलती.उन्होंने कहा, जिसको संविधान के बारे में नहीं पता है उन्हें वे बेवकूफ बना रहे हैं.विपक्ष ने 2024 लोकसभा चुनाव में आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. विपक्ष ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का आरोप लगाया था.

You can share this post!

जेडीयू; अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार , जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य की मांग 

पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता

Leave Comments