राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अभी खेल शुरू हुआ है, खेला अभी बाकी है.
लम्बे समय से चुप्पी साढ़े बैठे तेजस्वी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले चुप्पी तोड़ी. उन्होंने महागठबंधन से बाहर निकली नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लेकर एक बड़ा दावा किया.
तेजस्वी यादव ने कहा, मैं जो कहता हूं वो करता हूं. आप लिख लीजिए, जनता दल यूनाइटेड जो पार्टी है 2024 में ही ख़त्म हो जाएगी.
तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के 79 विधायक हैं. कांग्रेस के 19 और कम्युनिस्ट पार्टियों के 16 विधायकों का भी समर्थन उनके साथ है.
Leave Comments