बीपीएससी विवाद पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन और सरकार की प्रतिक्रिया पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है
- Published On :
29-Dec-2024
(Updated On : 29-Dec-2024 10:57 am )
बीपीएससी विवाद पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन और सरकार की प्रतिक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है।जस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उनकी भूमिका केवल सत्ता में बने रहने तक सीमित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ रिटायर्ड अफसरों और नेताओं के इशारों पर चल रही है, जो केवल अपने फायदे के लिए फैसले ले रहे हैं। कम्युनिकेशन का अभाव: तेजस्वी ने कहा कि सरकार में संवाद की पूरी तरह से कमी है और नीतीश कुमार को सत्ता के लिए "कैद" कर लिया गया है। तेजस्वी यादव ने बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों पर नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर परीक्षा रद्द करने की की थी। परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का हवाला देते हुए तेजस्वी ने इसे छात्रों के अधिकारों का हनन बताया।
Previous article
बिहार शिक्षा विभाग का अजीबो-गरीब फरमान: कुत्तों से निपटने का टास्क शिक्षकों पर
Next article
बिहार ; 100 करोड़ के जीएसटी घोटाले में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार
Leave Comments