बिहार की राजनीति में गरमाई बयानबाजी – तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है
- Published On :
06-Mar-2025
(Updated On : 06-Mar-2025 10:00 am )
बिहार की राजनीति में गरमाई बयानबाजी – तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए दावा किया कि उन्होंने ही दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।

तेजस्वी का पलटवार – "नीतीश जी, भूल जाइए जो आप कहते हैं!"
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में उनकी भूमिका रही थी। तेजस्वी ने तीखा जवाब देते हुए कहा –
"नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे भूल जाइए... लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मेरे पिता (लालू यादव) जब दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे, तब तक नीतीश कुमार राजनीति में आए भी नहीं थे।"
"लालू जी ने कई प्रधानमंत्री बनाए"
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री बनने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा –
"नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि लालू जी ने कई प्रधानमंत्रियों को बनाया है।"
"मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।"
"बिहार का मुख्यमंत्री थका हुआ है"
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा –
"बिहार में एक थका हुआ मुख्यमंत्री है, जिसके आसपास सिर्फ रिटायर्ड अधिकारी हैं।"
राजनीति में हलचल – जदयू और भाजपा ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है।
जदयू और भाजपा के नेता इस बयान का जवाब देने में जुट गए हैं।
राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं।
2025 विधानसभा चुनाव से पहले नया मोड़?
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह बयानबाजी क्या नए राजनीतिक समीकरण बना सकती है?
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती बयानबाजी क्या किसी बड़े सियासी बदलाव का संकेत है? अब यह देखना दिलचस्प होगा!
Previous article
बिहार में NDA फिर नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, तेजस्वी बोले- नहीं बनेंगे CM!
Leave Comments