नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को जमानत दे दी है। इस मामले में आज सुबह 10 बजे लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पेश हुए। कोर्ट ने इस मामले के सभी 9 आरोपियों को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे ही है। सभी को अपने पासपोर्ट जमा कराने होंगे और यात्रा के लिए उन्हें अनुमति लेना होगी।
कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को 1 -1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है। मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। ईडी ने 6 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। यह एक साजिश है। यह सबको पता है कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा रहा है। ईडी ने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम करवा ली। उन जमीनों पर लालू यादव के परिवार का कब्जा है। इस घोटाले की साजिश इस तरह रची कि अपराध से अर्जित जमीन पर कंट्रोल तो उनके परिवार का हो, लेकिन जमीन सीधे इनसे लिंक ना हो पाए। अपराध से अर्जित आय को खपाने के लिए कई इकाइयां खोली गईं और उनके नाम पर जमीन दर्ज कराई गई।
पटना में लालू ने कहा था-मोदी की हार तय
लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा और रोहिणी के साथ रविवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे। तेजप्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे। तेजस्वी दुबई से रविवार देर रात तक दिल्ली पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर लालू ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में मोदी की हार तय है।
Leave Comments