Home / बिहार

प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर किया फ़ैसला

पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनका जन सुराज अभियान दो अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा.

प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर किया फ़ैसला

 

पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनका जन सुराज अभियान दो अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि वो अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतरेंगे.पटना में जन सुराज अभियान के एक राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने या जानकारी दी. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती ने भी हिस्सा लिया था.

प्रशांत किशोर ने जन सुराज के लिए अहम फैसले का खुलासा किया: 'नहीं  मांगेंगे...' - वनइंडिया न्यूज़

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि दो अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. पार्टी का नेतृत्व कौन तय करेगा, इस पर बाद में फै़सला होगा. प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान दो साल पहले शुरू किया था.

इस अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार में पैदल यात्रा करते रहे हैं. वो अपनी यात्राओं में रोजगार शिक्षा और बिहार से पलायन का मुद्दा उठाते रहे हैं.

 

You can share this post!

सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को झटका, 65% आरक्षण आदेश पर रोक का फैसला रहेगा बरकरार

बिहार:  हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की मौत

Leave Comments