पुंछ हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है
- Published On :
05-May-2024
(Updated On : 06-May-2024 02:18 pm )
पुंछ हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.समाचार एजेंसी पीटीआई से मनोज झा ने कहा, ''यह दुखद घटना है. जब कोई शहादत होती है ना तो हम फूल माला चढ़ा कर निश्चिंत हो जाते हैं.क्या यह इंटेलिजेंस का फेल्योर नहीं है. हम आज तक पुलवामा में हुई घटना पर रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

शहादत बेमानी नहीं होती है. सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो.''मनोज झा ने कहा, ''2019 में जब पीएम मोदी ने शहीद जवानों पर फूल चढ़ाए थे तो पूरा देश चाहता था ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.
Next article
मुसलमान को आरक्षण मिलना ही चाहिए; लालू यादव
Leave Comments