Home / बिहार

पुंछ  हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है

पुंछ  हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.समाचार एजेंसी पीटीआई से मनोज झा ने कहा, ''यह दुखद घटना है. जब कोई शहादत होती है ना तो हम फूल माला चढ़ा कर निश्चिंत हो जाते हैं.क्या यह इंटेलिजेंस का फेल्योर नहीं है. हम आज तक पुलवामा में हुई घटना पर रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

1962 में जब हम युद्ध में थे, तब पंडित नेहरू ने सदन में कराई थी बहस', मनोज झा  का सरकार पर हमला - indo china clash tawang parliament opposition discussion  rjd mp

शहादत बेमानी नहीं होती है. सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो.''मनोज झा ने कहा, ''2019 में जब पीएम मोदी ने शहीद जवानों पर फूल चढ़ाए थे तो पूरा देश चाहता था ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.

You can share this post!

पुंछ चरमपंथी हमले पर पप्पू यादव का सवाल

मुसलमान को  आरक्षण मिलना ही चाहिए; लालू यादव 

Leave Comments