बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज,राष्ट्रीय जनता दल ने कहा नीतीश करें स्थिति स्पष्ट
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर हैं | नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
- Published On :
27-Jan-2024
(Updated On : 27-Jan-2024 03:08 pm )
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज,राष्ट्रीय जनता दल ने कहा नीतीश करें स्थिति स्पष्ट
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर हैं | नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच सरकार में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि उन्हें मौजूदा हालात स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार स्थिर है और इसे कोई खतरा नहीं है. ये सरकार बिहार के लिए काम करती रहेगी.
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मनोज झा पूर्व में ही कह चुके है कि नीतीश कुमार को असमंजस की स्थिति खत्म करनी चाहिए.
इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की चर्चा के अटकलें तेज हैं | दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने के बाद इन अटकलों को और बल मिला.
वहीं बिहार में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुला ली है.
Next article
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,भाजपा के साथ जाने की अटकलें
Leave Comments