Home / बिहार

संविधान बदलने की बात पर गरजे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संविधान बदलने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते तो भाजपा इसकी हिम्मत कैसे कर सकती

संविधान बदलने की बात पर गरजे पीएम मोदी

 

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह गया पहुंचे। गया में कार्यक्रम स्थल पर उनके पहुंचने के पहले ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की नारेबाजी हुई। पीएम पहुंचे तो वह विशेष रूप से अश्विनी चौबे और पशुपति पारस से मिले।


PM Modi Barmer Rally: पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचकर PM मोदी बोले- है किसी में  हिम्मत तो आंख उठाकर दिखाएं... कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय में पहले पुरातनपंथी कहते थे तो हमने चंद्रयान के जरिए इनकी सोच को गलत साबित कर दिया। पीएम मोदी ने संविधान बदलने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते तो भाजपा इसकी हिम्मत कैसे कर सकती। इन्हें पता होना चाहिए कि यह जो संविधान सभा थी, देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद उसका नेतृत्व करते थे। बाबा साहब का दिल, दिमाग और कलम इस संविधान को शब्दों में ढाल रहा था। देश के गणमान्य लोग विचार-विमर्श करते हुए भावनाओं को समझते हुए इसका निर्माण किया। 

You can share this post!

बीजेपी को तेजस्वी यादव की  चुनौती

उप मुख्यमंत्री रहते हुए पूर्णिया के लिए क्या किया;पप्पू यादव का तेजस्वी से सवाल

Leave Comments