पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता
पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. नाव में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 6 लोग लापता हैं
- Published On :
16-Jun-2024
(Updated On : 16-Jun-2024 05:29 pm )
पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता
पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. नाव में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 6 लोग लापता हैं. एसडीएम शुभम कुमार ने इस बात की जानकारी दी.शुभम कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "यह हादसा नाव पलटने की वजह से हुआ है. अभी तक जो कंफर्म हुआ है उसके मुताबिक़ नाव में 17 लोग थे.

"11 लोग बाहर निकल गए हैं. 6 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ़ की टीम बचाव अभियान के लिए निकल चुकी है. उम्मीद है कि हम बाकी लोगों को बचाने में कामयाब हो जाएंगे."शुभम कुमार ने कहा, "अभी तक हमारे पास 6 लोगों के लापता होने की जानकारी है. जब बचाव अभियान पूरा हो जाएगा तो हम मामले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवा पाएंगे."
Previous article
न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण को ख़तरा है; जीतन राम मांझी
Next article
मुसलमान-यादवों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं करूंगा;देवेश चंद्र ठाकुर
Leave Comments