Home / बिहार

पुंछ चरमपंथी हमले पर पप्पू यादव का सवाल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं.

पुंछ चरमपंथी हमले पर पप्पू यादव का सवाल

 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव ने कहा है कि आखिर चुनाव के समय पर ही ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं? समाचार एजेंसी पीटीआई से पप्पू यादव ने कहा, 'मैच फिक्सिंग है. हमारे जवान की शहादत को राजनीति में झोंकते हैं.जो घटना हुई है, यह चुनाव के समय ही क्यों, पहले पुलवामा और फिर ये घटना. ये ध्यान भटकाने के लिए है.

लोकसभा चुनाव, पप्पू यादव: बिहार की इस सीट पर, एनडीए बनाम भारत मुकाबले पर एक  निर्दलीय भारी पड़ा

पप्पू यादव ने कहा, ''चुनाव में एंटी मोदी और एंटी एनडीए वोट पड़ रहा है. देश को समझने की ज़रूरत है. हमारे जवान की शहादत पर राजनीति करने की इजाज़त नेताओं को नहीं मिलनी चाहिए.''

 

You can share this post!

बिहार; जेडीयू के नेता की गोली मारकर हत्या

पुंछ  हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा

Leave Comments