पूर्णिया से पप्पू यादव ने किया निर्दलीय नामांकन दाखिल
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाख़िल कर दिया है. हालांकि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच हुए सीट बंटवारे में यह सीट आरजेडी के खाते में गई है.
.इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी में कोई विवाद नहीं है. कांग्रेस का जो आला नेतृत्व है, वो महागठबंधन के सीटों के गठबंधन पर मुहर लगा चुका है.
पप्पू यादव पूर्णिया सीट के लिए लंबे समय से चुनावी तैयारी में लगे हुए थे.हाल में उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था.जब आरजेडी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान किया तो पप्पू यादव ने खुलकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
Leave Comments