रांची में विपक्ष की रैलीः पहले चरण के मतदान से हड़बड़ा गए हैं मोदी;तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी गड़बड़ा गए हैं क्योंकि इंडिया अलायंस से वो डरे हुए हैं.
- Published On :
22-Apr-2024
(Updated On : 22-Apr-2024 05:25 pm )
रांची में विपक्ष की रैलीः पहले चरण के मतदान से हड़बड़ा गए हैं मोदी;तेजस्वी
रांची के प्रभात तारा मैदान में विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने उलगुलान न्याय महारैली की है.इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीमार होने की वजह से नहीं पहुंच सके हैं जबकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए.जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन भी इस रैली के मंच पर पहुंचे. मंच पर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए कुर्सी को खाली रखा गया.कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी रैली में शामिल हुए.
.
तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं. वो सिर्फ़ झूठ बोलने की फैक्ट्री ही नहीं है बल्कि झूठ के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रचारक भी हैं.तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री जी गड़बड़ा गए हैं क्योंकि इंडिया अलायंस से वो डरे हुए हैं. चार सौ पार का नारा लगा रहे हैं, चार सौ पार का फ़िल्म दिखा रहे हैं, चुनाव हुआ पहले चरण का, पहले दिन ही देश की जनता ने चार सौ पार की फ़िल्म को सुपर फ़्लाप कर दिया.
Previous article
उप मुख्यमंत्री रहते हुए पूर्णिया के लिए क्या किया;पप्पू यादव का तेजस्वी से सवाल
Next article
पटना की होटल में आग; तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत
Leave Comments