Home / बिहार

आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था 

राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार में है | इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ महात्मा गाँधी को याद किया बल्कि भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा |

आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था 

On Day 2 Of Bharat Jodo Nyay Yatra In Bihar, Rahul Gandhi To Address A Rally

राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार में है | इस दौरान  राहुल गांधी ने न सिर्फ महात्मा गाँधी को याद किया बल्कि भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा |  आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से बापू को छीना था. आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को छीनना चाहती है.

Bharat Jodo Nyay Yatra News Updates Rahul Gandhi Led Congress Rally Enters  In Bihar - Amar Ujala Hindi News Live - Nyay Yatra:राहुल गांधी ने बताया  क्या है न्याय यात्रा का उद्देश्य;

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बापू ने पूरे देश को प्रेम के साथ जीना और सच के लिए लड़ना सिखाया है. आज वे लोग उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं.  बिहार में राहुल गांधी ने रैली  के दौरान भाजपा पर जमकर  हमला बोला. 

Congress yatra enters Bihar today, day after 'betrayer' Nitish Kumar's  U-turn - India Today

राहुल गांधी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा था- आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है पर नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है. यही महात्मा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

You can share this post!

इंडी  गठबंधन का कोई भविष्य नहीं,  जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान

‘इंडिया’ में दाल नहीं गली तो फिर ‘एनडीए’ पहुंचे ‘पीएम मटेरियल’

Leave Comments