आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था
राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार में है | इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ महात्मा गाँधी को याद किया बल्कि भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा |
- Published On :
30-Jan-2024
(Updated On : 30-Jan-2024 03:31 pm )
आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था

राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार में है | इस दौरान राहुल गांधी ने न सिर्फ महात्मा गाँधी को याद किया बल्कि भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा | आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से बापू को छीना था. आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को छीनना चाहती है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बापू ने पूरे देश को प्रेम के साथ जीना और सच के लिए लड़ना सिखाया है. आज वे लोग उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. बिहार में राहुल गांधी ने रैली के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा था- आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है पर नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है. यही महात्मा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Previous article
इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी का बयान
Next article
‘इंडिया’ में दाल नहीं गली तो फिर ‘एनडीए’ पहुंचे ‘पीएम मटेरियल’
Leave Comments