Home / बिहार

अब बिहार में जनविश्वास यात्रा

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से जनविश्वास यात्रा शुरू कर रहे हैं.

अब बिहार में जनविश्वास यात्रा

 

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से जनविश्वास यात्रा  शुरू कर रहे हैं. यात्रा का आगाज करने से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा की.

Former deputy cm of bihar tejashwi yadav jan vishwas yatra rath yatra |  पूजा-अर्चना कर जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव | TV9 Bharatvarsh

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, जो जनता हमारी मालिक है, उनके बीच हम जा रहे हैं. जन विश्वास यात्रा आज से शुरू हो रही है.जनता ने हमें बिहार में बीते दो चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है. आने वाले समय में भी पूरी मजबूती के साथ जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.

Tejashwi Jan Vishwas Yatra from today Start from Muzaffarpur RJD ready to  compete with NDA - तेजस्वी की आज से जन विश्वास यात्रा; मुजफ्फरपुर से आगाज,  NDA से मुकाबले को आरजेडी तैयार,

उन्होंने कहा आप सब जानते हैं कि नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई रिजन है. आज हम अपनी माता की ममता और पिता की क्षमता और लोकधर्म की प्रधानता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से विश्वास पाने की कोशिश करेंगे. हम सब मिल कर जनता की सेवा में हैं और जनता की आवाज़ बुलंद करने का काम करेंगे.

 

You can share this post!

नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे

लालू यादव की भविष्यवाणी; नहीं आएंगे मोदी

Leave Comments