Home / बिहार

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: "पीएम मोदी के साथ ही रहेगा बिहार, देश में कोई विकल्प नहीं"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह अब स्थायी रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे।

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: "पीएम मोदी के साथ ही रहेगा बिहार, देश में कोई विकल्प नहीं"

भागलपुर | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह अब स्थायी रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। उन्होंने न केवल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोट मांगा, बल्कि यह भी कहा कि देश में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है।

"अब कोई इधर-उधर नहीं, सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में विकास"
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि देश और बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी का नेतृत्व ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा, "आप लोग जान लीजिए, अब हम सब केवल इन्हीं के साथ हैं। बिहार को पीएम मोदी का लगातार सहयोग मिल रहा है और पूरे देश में उनके नेतृत्व में ही आगे विकास होगा।"

मुस्लिम वोट लिए, दंगे नहीं रोके', पीएम मोदी की मौजूदगी में नीतीश का  RJD-कांग्रेस पर बड़ा हमला - Those who got Muslim votes could not stop riots  said bihar cm Nitish kumar

बिहार के किसानों को पीएम मोदी की सौगात
सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार शुरू से ही किसानों और कृषि विकास पर फोकस कर रही है। कृषि रोड मैप लागू करने से उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। अब बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है।"

"पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को बजट में कई सौगातें"
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बिहार को मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट समेत कई योजनाएं मिली हैं, जिससे राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना अपने कार्यकाल से करते हुए कहा, "2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी, यह किसी से छिपा नहीं है। लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे। हिंदू-मुस्लिम राजनीति होती थी, लेकिन मुस्लिमों के हितों का कोई ध्यान नहीं रखा जाता था।"

उन्होंने आगे कहा, "जब हमने 2005 में सरकार संभाली थी, तब बिहार का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था, जिसे अब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है। हमने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पर व्यापक काम किया। आज बिहार में रात 11 बजे तक लड़के-लड़कियां बिना डर के काम कर सकते हैं।"

"बिहार अब पूरी तरह पीएम मोदी के साथ"
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के अंत में जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, "अब सबकुछ तय हो चुका है। बिहार पीएम मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा और हम सब मिलकर विकास करेंगे।"

इस बयान के साथ ही यह साफ हो गया कि नीतीश कुमार पूरी तरह बीजेपी के साथ आ चुके हैं, जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी लड़ाई और दिलचस्प होने वाली है।

You can share this post!

बिहार के सासाराम 10वीं के छात्र की मौत के बाद बवाल, परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर मारी थी गोली

Leave Comments