Home / बिहार

मोदी के सामने बोले  नीतीश कुमार;अब इधर उधर नहीं होंगे  

नीतीश कुमार ने कहा, हम आपको आश्वस्त करते हैं अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ

मोदी के सामने बोले  नीतीश कुमार;अब इधर उधर नहीं होंगे  

 

औरंगाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली के दौरान मंच साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें  आश्वस्त किया कि अब वो बीजेपी के साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान जो बातें कही उसे सुनकर प्रधानमंत्री खिलखिला कर हंसने लगे.

औरंगाबाद में पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान, कहा – अब हम  इधर- उधर नहीं जाएंगे, NDA के साथ रहेंगे - 99 News

नीतीश कुमार ने कहा, आप पधारे हैं यहां तो हम लोगों को बड़ी खुशी हो रही है. आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. अब हम फिर आपके साथ हैं. यह बोलते हुए ख़ुद नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलखिला कर हंसने लगे. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा, हम आपको आश्वस्त करते हैं अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ. हम लोग तो 2005 से लगातार एक साथ ही हैं, मिलकर बहुत काम किए हैं.

CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को किया आश्वस्त, कहा - मैं विश्वास  दिलाता हूं, इधर-उधर नहीं जाऊंगा

वो बोले, आपके द्वारा जो काम हो रहा है और राज्य का जो काम हो रहा है... हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो और सब लोग बहुत आगे बढ़ें." उन्होंने कहा, इस बार का चुनाव होने वाला है, इस बार 400 सीट आप जितिएगा . ये हमको पूरा भरोसा है. खूब आगे बढ़िएगा. Copy this link

 

You can share this post!

लालू यादव की भविष्यवाणी; नहीं आएंगे मोदी

बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा फाइनल;चिराग पासवान 

Leave Comments