Home / बिहार

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,भाजपा के साथ जाने की अटकलें  

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और अटकलों को विराम देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार पद से इस्तीफा दे दिया

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,भाजपा के साथ जाने की अटकलें  

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, आज ही शाम ले सकते हैं नौवीं  बार शपथ | NITISH KUMAR RESIGNATION GOVERNOR RAJENDRA ARLEKAR BIHAR  POLITICAL CRISIS BJP RJD TEJASVI YADAV ...

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और अटकलों को विराम देते हुए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार पद से इस्तीफा दे दिया | रविवार नीतीश राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को  इस्तीफा सौंप दिया.  साथ ही उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का भी ऐलान किया 

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 9वीं बार लेंगे बिहार  के मुख्यमंत्री पद की शपथ! | Zee Business Hindi

मीडिया से चर्चा में नीतीश ने कहा, मैंने इस्तीफा दे दिया है. हमने लोगों और पार्टी की राय सुनी, उसके बाद  फैसला लिया उन्होंने कहा यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सब ठीक नहीं था. थोड़ी परेशानी थी. पार्टी के अंदर से और इधर-उधर से राय आ रही थी. सबकी बात सुनकर हमने इस्तीफा दिया और सरकार को भंग कर दिया.

 

अगले कदम के सवाल पर कहा, हम पहले के सहयोगियों से अलग होकर नए गठबंधन में गए थे. बाक़ी दल साथ देंगे तो सोचेंगे. अगर कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा.

Nitish Kumar Political Status With or Without BJP in Bihar NDA | Bihar  Politics: 2022 में भाजपा से दूरी और 2024 में साथ जरूरी, आखिर क्या है नीतीश  की सियासी मजबूरी! |

बीते हफ़्ते से ही अटकलें लग रही थीं कि नीतीश कुमार राजद से गठबंधन तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन में जा सकते हैं. आखिरी समय तक नीतीश ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है 

 

You can share this post!

बिहार में  राजनीतिक सरगर्मी तेज,राष्ट्रीय जनता दल ने कहा नीतीश करें स्थिति स्पष्ट  

नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

Leave Comments