Home / बिहार

नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

बिहार में बना महागठबंधन आखिरकार टूट गया है. नीतीश कुमार ने बिहार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

नीतीश   कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

बिहार में बना महागठबंधन आखिरकार टूट गया है. नीतीश कुमार ने बिहार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने  राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है

Bihar Government political crisis LIVE | Nitish Kumar returns to BJP fold;  set to form new government with two BJP Dy. CMs - The Hindu

. नीतीश के इस कदम  से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस जेडीयू नेता से इस कदर नाराज है कि उनकी तुलना उसने गिरगिट से कर दी है और कहा है कि जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

Giving Tough Competition To Chameleons': Congress On Nitish Kumar Joining  Hands With BJP Again

कांग्रेस महासचिव  जयराम रमेश ने सोशल  एक्स पर लिखा, 'बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और बीजेपी घबराई हुई है और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.

Nitish Kumar replaces Lalan Singh as new JD(U) chief - www.lokmattimes.com

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन मजबूत है. यहां-वहां कुछ स्पीड ब्रेकर मिले हैं. मगर हम लोग एक साथ आकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. 

 

You can share this post!

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,भाजपा के साथ जाने की अटकलें  

-खेला बाकी है, तेजस्वी यादव ने दिया बयान  

Leave Comments