नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं
बिहार में बना महागठबंधन आखिरकार टूट गया है. नीतीश कुमार ने बिहार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है
. नीतीश के इस कदम से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस जेडीयू नेता से इस कदर नाराज है कि उनकी तुलना उसने गिरगिट से कर दी है और कहा है कि जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल एक्स पर लिखा, 'बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और बीजेपी घबराई हुई है और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.
पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन मजबूत है. यहां-वहां कुछ स्पीड ब्रेकर मिले हैं. मगर हम लोग एक साथ आकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे.
Leave Comments