नीतीश कुमार - चिराग पासवान की मुलाकात
पिछले साढ़े तीन साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे चिराग पासवान ने उनसे मुलाक़ात की.इस मुलाकात के दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे.साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त से ही इन दोनों नेताओं के रिश्ते काफी ख़राब हो गए थे.
लेकिन दो महीने पहले नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में लौटने और चिराग पासवान की पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में पांच सीटें मिलने के बाद इन दोनों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है.चिराग पासवान गुरुवार को अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से जमुई के उम्मीदवार और अपने बहनोई अरुण भारती के नामांकन में भी उपस्थित रहे.
Leave Comments