बिहार में NDA फिर नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, तेजस्वी बोले- नहीं बनेंगे CM!
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी चुनाव फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा
- Published On :
01-Mar-2025
(Updated On : 01-Mar-2025 11:14 am )
बिहार में NDA फिर नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, तेजस्वी बोले- नहीं बनेंगे CM!
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी चुनाव फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि हमारा स्लोगन है "2025 में फिर से नीतीश", और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी वही होंगे।

अमित शाह के हालिया बयान के बाद नेतृत्व को लेकर उठी अटकलों पर भी जायसवाल ने विराम लगा दिया। गृह मंत्री ने कहा था कि नेतृत्व तय करने का समय आने पर मीडिया को सूचित किया जाएगा, लेकिन NDA में किसी तरह की फूट नहीं है।

दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने जदयू नेताओं पर आरोप लगाया कि वे पार्टी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा से मिले हुए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने से रोकने की साजिश की जा रही है, जबकि उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए।
बिहार की राजनीति में इस बयानबाजी के बाद सरगर्मी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि आगामी चुनावी समीकरण क्या रूप लेते हैं!
Previous article
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा दांव, नीतीश मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से शामिल हुए 7 नए मंत्री
Next article
बिहार की राजनीति में गरमाई बयानबाजी – तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
Leave Comments