Home / बिहार

मुसलमान-यादवों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं करूंगा;देवेश चंद्र ठाकुर

बिहार के सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि मुसलमानों और यादवों ने उन्हें वोट नहीं दिया, इसलिए वो उनके लिए कुछ नहीं करेंगे.

मुसलमान-यादवों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं करूंगा;देवेश चंद्र ठाकुर

बिहार के सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि मुसलमानों और यादवों ने उन्हें वोट नहीं दिया, इसलिए वो उनके लिए कुछ नहीं करेंगे.उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. ना सिर्फ़ आरजेडी बल्कि उनकी खुद की पार्टी के बांका से सांसद गिरिधारी यादव ने भी उनसे मांफ़ी की मांग की है.सीतामढ़ी में हो रहे एक आयोजन में ठाकुर ने कहा, “अब मैं यादव और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करूंगा. क्योंकि उन्होंने मुझे वोट नहीं दिया है. यादव और मुसलमान अगर हमारे यहां आते हैं तो उनका स्वागत है. चाय पीजिए, मिठाई खाइए, लेकिन मैं आपका कोई काम नहीं करूंगा.

जेडीयू सांसद ने कहा-मुसलमान-यादवों ने नहीं दिया वोट उनके लिए काम नहीं करूंगा  - BBC News हिंदी

इस आयोजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, “मैंने जो कहा है, उस पर अब भी कायम हूं, मैं ये काफ़ी समय से कह रहा हूं. मैंने 25 साल तक लोगों के लिए बिना भेदभाव के काम किया है.हालांकि यादव और मुसलमानों ने उनके लिए वोट नहीं किया वो इस नतीजे पर कैसे पहुंचे इसका कोई तर्क उन्होंने नहीं दिया.ठाकुर की बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "हम ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करते हैं. उनकी टिप्पणी अपमानजनक,जातिवादी और धर्म विरोधी है. यह उनके सामंतवादी रवैये को दिखाता है."वहीं उनकी पार्टी के ही सांसद गिरिधारी यादव ने कहा है कि वो ठाकुर के बयान की निंदा करते हैं और उन्हें तुरंत माफ़ी मांगनी चाहिए.

 

You can share this post!

पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया

Leave Comments