Home / बिहार

मुसलमान को  आरक्षण मिलना ही चाहिए; लालू यादव 

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ‘लोकतंत्र और संविधान खत्म करना चाहती है’ जनता को ये समझ में आ चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.

मुसलमान को  आरक्षण मिलना ही चाहिए; लालू यादव 

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि बीजेपी ‘लोकतंत्र और संविधान खत्म करना चाहती है’ और जनता को ये समझ में आ चुका है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.’ लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा- जनता हमारी तरफ जा रही है. वो) 400-400 बोल भर रहे हैं... वो तो अब पार ही हो गए हैं. जंगलराज की बात करके भड़का रहे हैं, वो लोग इतना डर गए हैं कि भड़का रहे हैं. ये लोग संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं और जनता के ज़हन में ये बातें आ गई हैं.

'मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए...', तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू  यादव का बड़ा दांव

जब लालू यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि सबका रिज़र्वेशन छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी? इस पर उन्होंने कहा- “मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि “कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन कर घुसपैठियों और जिनके बच्चे ज़्यादा हैं उन्हें देना चाहती है.”

You can share this post!

पुंछ  हमला ;'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है;मनोज झा

रोहिणी आचार्य ने दिया  पीएम मोदी को साथ चाय पीने का न्योता 

Leave Comments