मुकेश सहनी हत्याकांड; पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता, जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
- Published On :
17-Jul-2024
(Updated On : 17-Jul-2024 02:58 pm )
मुकेश सहनी हत्याकांड; पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है.
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता, जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.जीतन सहनी की हत्या के मामले में पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है.मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने बीबीसी हिंदी को बताया कि हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है.इसमें चार लोग जीतन सहनी के घर में घुसते हुए दिख रहे हैं, इसके कुछ देर के बाद चारों घर से बाहर निकलते दिख रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसी सप्ताह सोमवार को जीतन सहनी की दरभंगा के बिरौल बाज़ार स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा की अगुआई में एक कमिटी गठित की गई थी.पुलिस से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मुकेश सहनी के पिता ने इनमें से दो लोगों को क़रीब ढ़ाई लाख रुपये सूद पर दिए थे, जिसके बदले में उनकी बाइक उन्होंने गिरवी रखी हुई थी.
ये लोग अपनी बाइक छुड़ाने की बात करने के लिए जीतन सहनी के घर गए थे. इसको लेकर इनमें से दो के साथ पहले भी उनका विवाद हुआ था.मुकेश सहनी के पिता ने इनको सबक सिखाने की धमकी भी दी थी.डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने इनके अलावा कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
Previous article
सीएम अपनी नहीं, पद की तौहीन कर रहे;नीतीश पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
Next article
बिहार: मुहर्रम के जुलूस में फ़लस्तीन का झंडा लहराया
Leave Comments