Home / बिहार

चलते-चलते अलग हुए मगध एक्सप्रेस के डिब्बे, बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हादसा, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं

हादसे से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतरकर पटरियों पर आ गए, चल रही है जांच

पटना। रविवार को बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे चलते-चलते अलग हो गए। बताया जा रहा है कि डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे घटना की जांच कर रहा है।

बताया जा रहा है कि डुमरांव स्टेशन से खुलने के बाद मगध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग-अलग हो गए। ट्रेन लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से जा रही थी। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। दुर्घटना रेलवे फाटक के पास हुई। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया। हालांकि लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक लिया। घटना का खुलासा जांच के बाद ही होगा। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें मगध एक्प्रेस को दो हिस्सों में बंटा हुआ देखा जा सकता है। हादसे से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतरकर पटरियों पर गए।

You can share this post!

बिहार: जहानाबाद के मंदिर में भगदड़, 7  की मौत

बिहार में बाढ़ ;करीब 20 ट्रेनें प्रभावित, कुछ को किया गया रद्द

Leave Comments