लोकसभा चुनावः चिराग पासवान ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए
लोक जनशक्ति पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में बिहार में अपने हिस्से में आई पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है
- Published On :
31-Mar-2024
(Updated On : 01-Apr-2024 02:00 pm )
लोकसभा चुनावः चिराग पासवान ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए
लोक जनशक्ति पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में बिहार में अपने हिस्से में आई पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी बीजेपी और जदयू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमुई सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने खगड़िया से राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित समस्तीपुर से शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से लड़ेंगे. ये सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वहीं वैशाली से वीणा देवी को मैदान में उतारा गया है.
Next article
पूर्णिया से चुनाव लड़ने के पप्पू यादव के एलान पर तेजस्वी यादव मौन
Leave Comments