Home / बिहार

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव का विवादित बयान, कहा- नैन सेंकने जा रहे हैं

बिहार की 48 प्रतिशत महिला वोटरों को लुभाने के लिए 15 दिसंबर से शुरू हो रही है यह यात्रा

पटना। हमेशा अपने विवादों से चर्चा में रहने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। 15 दिसंबर से शुरू हो रही नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो, लालू ने कहा- नीतीश, नैन सेंकने जा रहे हैं।

लालू से पत्रकारों ने पूछा कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीट जीतेगी। इस पर लालू यादव ने फिर नीतीश पर ही हमला कर दिया और  कहा कि पहले आंख सेंकें अपना। जा रहे हैं आंख सेंकने। लालू के बेटे  तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताया है। इधर, जेडीयू के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुआ कह कि लालू यादव कांग्रेस की ओर आंख दिखाएं। आपने नीतीश कुमार की ओर आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दी? सच तो ये है कि होटवार जेल में आपका शरीर था लेकिन आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई।

बिहार में 48 प्रतिशत महिला वोटर

बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। यहां महिला वोटरों की संख्या 48 प्रतिशत है। इसी के मद्देनजर नीतीश कुमार ने महिला संवाद यात्रा का प्लान बनाया है। वे इस यात्रा में महिलओं से बातचीत करेंगे। बिहार में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही नीतीश महिलाओं की समस्या भी सुनेंगे।  इसी के आधार पर सरकार आगे किसी योजना की घोषणा करेगी।

 

You can share this post!

दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की विंडस्क्रीन में दरार, पटना में कराई गई स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार के महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, दुबई में छुपे झारखंड के कुख्यात बदमाश ने भेजी है चिट्ठी

Leave Comments