Home / बिहार

लालू यादव ने महाकुंभ पर कहा- कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ, नई दिल्ली के भगदड़ पर रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

पूर्व रेल मंत्री ने कहा-रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की हुई मौत

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर बवाल मचा हुआ है। लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ को लेकर कहा कि कुंभ का कोई मतलब नहीं, यह सब बेकार है। लालू यादव के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर पूछे जाने पर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ। लालू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया.।आरजेडी प्रमुख ने इस घटना को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। लालू ने कहा कि बहुत दुखद घटना घटी है। हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे की गलती है। रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है।  इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा ने कहा-सनातन का अपमान

लालू प्रसाद के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए। यह सनातन का अपमान है। भाजपा नेता ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी कल्पना नहीं की गई थी कि इतनी तादाद में लोग स्टेशन पर आएंगे और इतनी बड़ी घटना घट जाएगी। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। राजद प्रमुख का महाकुंभ कोअर्थहीन' बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है।

You can share this post!

अयोध्या के राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, लंबे समय से थे बीमार, दिल्ली में चल रहा था इलाज

बिहार के सासाराम 10वीं के छात्र की मौत के बाद बवाल, परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर मारी थी गोली

Leave Comments