नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा है कि अगर नीतीश वापस आएंगे तो देखेंगे
- Published On :
16-Feb-2024
(Updated On : 16-Feb-2024 03:24 pm )
नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा है कि अगर नीतीश वापस आएंगे तो देखेंगे. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या नीतीश के लिए अब भी दरवाजा खुला है इस पर लालू ने कहा, दरवाजा तो खुला ही रहता है.
लालू यादव से जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे इस पर उन्होंने कहा, उनमें कोई कमी थोड़ी है.लालू जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखे
Previous article
आप पप्पू हैं,पप्पू ही रहेंगे, PM का ख्वाब नहीं होगा पूरा, ललन सिंह
Next article
अब बिहार में जनविश्वास यात्रा
Leave Comments