Home / बिहार

नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा है कि अगर नीतीश वापस आएंगे तो देखेंगे

नीतीश को लेकर लालू को आस कहा , दरवाजा खुला है, आएंगे तो देखेंगे

Bihar Politics News: लालू यादव ने कहा-अगर नीतीश फिर से आएंगे तो देखेंगे,  खुला ही रहता है दरवाजा, क्या बिहार में एक बार फिर से होगी पलटी मार की  सियासत?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा है कि अगर नीतीश वापस आएंगे तो देखेंगे. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या नीतीश के लिए अब भी दरवाजा खुला है इस पर लालू ने कहा, दरवाजा तो खुला ही रहता है. 

नीतीश के लिए खुला है दरवाजा- लालू प्रसाद यादव - Inside Jharkhand News

लालू यादव से जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे इस पर उन्होंने कहा, उनमें कोई कमी थोड़ी है.लालू जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखे 

You can share this post!

आप पप्पू हैं,पप्पू ही रहेंगे, PM का ख्वाब  नहीं होगा  पूरा, ललन सिंह 

अब बिहार में जनविश्वास यात्रा

Leave Comments