जेडीयू; अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार , जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य की मांग
जेडीयू के नेता केसी त्यागी का कहना है कि अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार होना चाहिए.
त्यागी ने यह भी कहा कि देश में जातिगत जनगणना करवाने के साथ बिहार को विशेष दर्जा भी दिया जाना चाहिए
- Published On :
07-Jun-2024
(Updated On : 07-Jun-2024 02:27 pm )
जेडीयू; अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार , जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य की मांग
जेडीयू के नेता केसी त्यागी का कहना है कि अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार होना चाहिए.केसी त्यागी ने यह भी कहा है कि देश में जातिगत जनगणना करवाने के साथ बिहार को विशेष दर्जा भी दिया जाना चाहिए.केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं के एक हिस्से में नाराजगी रही है. हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की कमियों और खामियों पर विस्तार से बात होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने इस पर सवाल उठाए हैं.जातिगत जनगणना पर किसी पार्टी का विरोध नहीं है. पीएम मोदी ने भी इस पर मना नहीं किया है. जातिगत जनगणना समय की मांग है.

केसी त्यागी ने कहा, हमने बिना शर्त के सर्मथन दिया है. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्ज मिलना चाहिए. बंटवारे के बाद बिहार की जो दशा हुई है उसे दूर करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.बीजेपी इस बार अकेले दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है. हालांकि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 290 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई है. पीएम मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
Next article
न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण को ख़तरा है; जीतन राम मांझी
Leave Comments