Home / बिहार

दम है तो दलित के घर भोजन करके दिखाएं;गिरिराज  को राजीव यादव की चुनौती

केंद्रीय मंत्री हिंदू जागरण यात्रा को लेकर के राजद के मीनापुर से विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने  यात्रा  को ढकोसला बताते हुए हुए कहा यह लोग हिंदू के नाम पर ड्रामा करते हैं।

दम है तो दलित के घर भोजन करके दिखाएं;गिरिराज  को राजीव यादव की चुनौती

 

केंद्रीय मंत्री हिंदू जागरण यात्रा को लेकर के राजद के मीनापुर से विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने  यात्रा  को ढकोसला बताते हुए हुए कहा यह लोग हिंदू के नाम पर ड्रामा करते हैं। अगर वो सच्चे अर्थों में हिंदू है तो एक महादलित समाज के घर भोजन करके दिखाए। अब मैं उन्हें खुला चैलेंज देता हूं  राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि जिस तरह से गिरिराज सिंह हिंदू जागरण यात्रा को निकाल कर हिंदू को एकजुट करने में लगे हुए क्या हिंदू कभी एकजुट नहीं था। 

 

ऐसे लोग को हिंदू का अर्थ ही पता नहीं है। गिरीराज सिंह और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि यह लोग नौटंकी करते हैं और अपनी राजनीतिक रोटी को सेंकने का काम करते हैं। इस तरह के जागरण यात्रा निकालने से कुछ भी बिहार में फर्क नहीं पड़ता है। सीएम नीतीश कुमार क्यों नहीं साथ आ रहे हैं? सीएम नीतीश जी को भी यह बताया चाहिए कि उनके लोग राज्य में क्या कर रहे हैं

 

You can share this post!

पीएम मोदी ने बिहारवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट

बिहार के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद की थी टिप्पणी

Leave Comments