Home / बिहार

बिहार में बाढ़ ;करीब 20 ट्रेनें प्रभावित, कुछ को किया गया रद्द

बिहार में आई बाढ़ का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है

बिहार में बाढ़ ;करीब 20 ट्रेनें प्रभावित, कुछ को किया गया रद्द

बिहार में आई बाढ़ का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है जमालपुर-भागलपुर सेक्शन के सुल्तानगंज और रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक पुल के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है.बाढ़ की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनों पर असर पड़ा है.

बिहार: खतरे के निशान तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेनों का परिचालन ठप,  देखें लिस्ट - Indian Railways flood in bihar affected trains on Sugauli  Narktiaganj and Samastipur Railway Division route

रूट पर रेल सेवा प्रभावित होने से रविवार को  चार ट्रेनों को  रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा  एक दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाने का फैसला किया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यानी ये ट्रेनें अपनी तय दूरी से कम की यात्रा करेंगी ताकि ट्रेनों को बाढ़ प्रभावित इलाकों  से दूर रखा जा सके

 

You can share this post!

चलते-चलते अलग हुए मगध एक्सप्रेस के डिब्बे, बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हादसा, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं

बिहार;जितिया त्यौहार स्नान, डूबने से बच्चों सहित  46 की मौत

Leave Comments