दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं; गिरिराज सिंह
छठ अनुशासन का पर्व है और ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, कोई थूक फेंक दे या मिलावट कर दे.
- Published On :
07-Nov-2024
(Updated On : 07-Nov-2024 11:06 am )
दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं; गिरिराज सिंह
छठ पूजा में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वच्छता को लेकर लोगों से अपील की है.उन्होंने कहा, इसकी पवित्रता को लेकर हमने बेगूसराय के बरौनी में हिंदू समाज के लिए छठ बाजार लगाने की व्यवस्था कई सालों से की है. छठ अनुशासन का पर्व है और ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, कोई थूक फेंक दे या मिलावट कर दे.

उन्होंने कहा मैं अपील करता हूं कि जो छठ पर्व को मानते हैं, जो सनातन के छठ पर्व का सम्मान करते हैं, ऐसे ही लोगों के हाथ से छठ का सामान खरीदना चाहिए.
Previous article
घुसपैठियों के लिए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन ने रेड कारपेट बिछाया;गिरिराज सिंह
Next article
पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा , राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Leave Comments