Home / बिहार

दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं; गिरिराज सिंह

छठ अनुशासन का पर्व है और ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, कोई थूक फेंक दे या मिलावट कर दे.

दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं; गिरिराज सिंह

 

छठ पूजा में स्वच्छता का पूरा ध्यान  रखा जाता है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वच्छता को लेकर लोगों से अपील की है.उन्होंने कहा, इसकी पवित्रता को लेकर हमने बेगूसराय के बरौनी में हिंदू समाज के लिए छठ बाजार लगाने की व्यवस्था कई सालों से की है. छठ अनुशासन का पर्व है और ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, कोई थूक फेंक दे या मिलावट कर दे.

Giriraj Singh: पैगंबर पर बोले तो सिर तन से जुदा, हनुमान पर बोले तो माफी? गिरिराज  सिंह ने उठाए सवाल - Giriraj Singh Teachers Controversial Remarks on Hindu  Deities Spark Outrage in

उन्होंने कहा मैं अपील करता हूं कि जो छठ पर्व को मानते हैं, जो सनातन के छठ पर्व का सम्मान करते हैं, ऐसे ही लोगों के हाथ से छठ का सामान खरीदना चाहिए.

 

You can share this post!

घुसपैठियों के लिए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन ने रेड कारपेट  बिछाया;गिरिराज सिंह 

पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा , राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Leave Comments