सीबीआई ने गुरुवार को नीट-यूजी केस में पटना से दो लोगों को गिरफ़्तार किया.
इस केस में सीबीआई की यह पहली गिरफ़्तारी है.समाचार एजेंसी एएनआईकी रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई की टीम अभियुक्तों को लेकर पटना स्थित दफ़्तर पहुंची. सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर भेज दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा के पहले सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया था. यहां अभ्यर्थियों को लीक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दी गई थी.नीट-यूजी परिक्षा में कथित धांधली के आरोपों के बाद शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी.
Leave Comments