Home / बिहार

बिहार के मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा, एक सप्ताह में तीसरा मामला

बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में रविवार को एक छोटा निर्माणाधीन पुल गिर गया.

बिहार के मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा, एक सप्ताह में तीसरा मामला

बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में रविवार को एक छोटा निर्माणाधीन पुल गिर गया.

पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुल गिरने का ये तीसरा मामला है.अधिकारियों के मुताबिक़ मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.अधिकारियों ने बताया कि घोड़ासहन ब्लॉक एक नहर के ऊपर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) 16 मीटर लंबा ब्रिज बना रहा था.

यह पुल आमवा गांव को ब्लॉक के दूसरे क्षेत्र से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. इसे डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा था.

बीते 4 जून को भी बिहार के खगड़िया में गंगा पर बने पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था.यह घटना कैमरे में भी क़ैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.यह पुल क़रीब 1717 करोड़ की लागत से भागलपुर ज़िले के सुल्तानगंज और खगड़िया ज़िले के अगुवानी के बीच बन रहा था.

 

You can share this post!

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे, पटना में लगे पोस्टर

नीतीश को भाजपा की हरी झंडी, उन्हीं की अगुवाई में होगा विधानसभा चुनाव

Leave Comments