Home / बिहार

बिहार में पुल गिरने की घटना ; तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला 

बिहार में लगातार गिर रहे पुलों पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की ‘डबल इंजन’ सरकार पर हमला बोला है

बिहार में पुल गिरने की घटना ; तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला 

बिहार में लगातार गिर रहे पुलों पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की ‘डबल इंजन’ सरकार पर हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा,'जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से 18 महीने को छोड़कर बाक़ी समय से लिए जेडीयू के पास ही ग्रामीण विकास विभाग रहा है.उन्होंने कहा,'जब हमारे पास यह मंत्रालय था तब विभाग के पास पैसे ही नहीं थे. हमें पैसे मिले तो हम केवल पुलों को मंज़ूरी दे पाए थे. पुलों का निर्माण उसके बाद शुरू हुआ होगा. बिहार में पेपर लीक हो रहे हैं, पुल गिर रहे हैं. यहाँ की डबल इंजन सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और एक अपराध में लगा हुआ है.

Bridge collapse has become a tradition in the double engine government Tejashwi  Yadav has three demands from Nitish on Supaul accident - डबल इंजन सरकार में पुल  गिरना परंपरा बन गई है;

बिहार में नए पुल और निर्माणाधीन पुलों के गिरने का सिलसिला लगातार बना हुआ है.राज्य में पिछले क़रीब 15 दिनों में 10 से ज़्यादा नए और पुराने पुल गिरे हैं. बिहार में पुलों के गिरने को लेकर राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप भी लगातार जारी हैं.बिहार सरकार पर इस तरह का हमला केवल विपक्ष ने ही नहीं बोला है बल्कि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी ऐसी घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं.

You can share this post!

पुल टूटने का रिकॉर्ड बना रहा है बिहार, सीवान जिले में एक ही दिन में तीन पुल टूटे

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का दावा- अगस्त तक ही चलेगी मोदी सरकार

Leave Comments