Home / बिहार

बिहार के कटिहार में गंगा नदी में नाव पलटी, तीन लोगों की मौत, 17 लोग थे सवार, बाकी की तलाश जारी

चाइनिज मोटर बंद हो जाने से डूबी नाव, चार लोगों ने तैरकर बचाई जान, बाकी की तलाश जारी

पटना।  बिहार के कटिहार जिले में रविवार सुबह एक बड़ा नाव हादसा हो गया। कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग डूब गए. नाव में कुल 17 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। नाव में सवार बाकी लोगों की तलाश जारी है।

घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह कुछ लोग अमदाबाद थाना इलाके के दक्षिणी करिमुल्ला पुर के मेघू घाट से नाव में सवार होकर दूसरी ओर गदाई दियारा जा रहे थे। इसी दौरान बीच नदी में हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी लोग एक छोटे डेंगी नाव मे सवार होकर किसी के श्राद्ध कर्म मे जा रहे थे। इस दौरान डेंगी नाव मे लगे चाईनीज मोटर फेल हो गई। नाव में अधिक लोड के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया।

नाव पलटने से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुट गए। तीन लोगों के शव मिले हैं। चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। नाव हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची है लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनमें 60 वर्षीय पवन कुमार, 70 वर्षीय सुधीर मंडल और एक साल का मासूम शामिल है।

 

You can share this post!

लोकसभा चुनाव के लिए ही बनाया गया था इंडिया गठबंधन; तेजस्वी यादव 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की गरिमा और लोकतंत्र की मजबूती पर दिए सुझाव

Leave Comments