लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वो हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. पशुपति कुमार पारस के भतीजे चिराग पासवान भी हाजीपुर से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं.
जून 2021 में चिराग और उनके चाचा पशुपति पारस अलग हो गए थे. पारस अपने साथ पांच सांसदों को लेकर अलग हुए थे. पशुपति पारस इसके बाद मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पशुपति पारस ने कहा, मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा. हमारे सभी सांसद भी अपनी सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे. यही हमारी पार्टी का फ़ैसला है. पारस ने कहा, "हम पीएम मोदी और गृह मंत्री से अपील करते हैं कि हमारे सभी पांच सांसदों के नाम पर विचार किया जाए. हम लिस्ट जारी होने की प्रतीक्षा करेंगे. अगर घोषणा के बाद हमें हमारा हक नहीं मिला तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं. हम फिर कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं.
Leave Comments