पटना। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो. वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। पप्पू यादव ने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद टिप्पणी की थी।
उल्लेखनीय है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ कर चुनौती देते हुए लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हुए हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक नेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
अब झारखंड के अमन साहू गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। पप्पू यादव को वॉट्सएप पर कॉल करके भी धमकी दी गई है। जिस नंबर से कॉल किया गया था, उसकी डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी है। साहू गैंग की ओर से धमकाते हुए कहा गया कि एक बार फोन करने का मकसद यही था, सुधर जाओ नहीं तो आगे हम देख लेंगे। इसके अलावा भी सोशल मीडिया के जरिए सांसद को धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत डीजीपी से भी है।
Leave Comments