बिहार; लिकर के खेल में शामिल एंटी लिकर टास्क फोर्स ,सात गिरफ्तार
कहने को तो बिहार में शराब बंदी है लेकिन बताया जाता है कि वहां अवैध शराब का धंधा खूब फला फूला है
- Published On :
19-Nov-2024
(Updated On : 19-Nov-2024 08:45 am )
बिहार; लिकर के खेल में शामिल एंटी लिकर टास्क फोर्स ,सात गिरफ्तार
कहने को तो बिहार में शराब बंदी है लेकिन बताया जाता है कि वहां अवैध शराब का धंधा खूब फला फूला है शराब माफिया तो इस काम में लगे ही हैं मगर अब जो चौकाने वाली खबरे सामने आई है वो ये है कि शराब बंदी का पालन करने के लिए बनी बिहार पुलिस की एंटी लिकर टास्क फोर्स भी इस काम में शामिल है एंटी लिकर टास्क फोर्स के सात कर्मियों को देसी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वैशाली में दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी शराब पीने ओर बेचने के कार्य में शामिल थे।
दरअसल वैशाली एसपी को गुप्त सूचना मिला थी कि जिले के महुआ में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो दंग रह गई। पुलिस ने 32 लीटर देसी शराब और विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की । इसके बाद फौरन पुलिस टीम ने एएलटीएफ के दरोगा निसार अहमद, सहित अन्य कर्मियों को गिरफ्तार कर महुआ थाने को सौंप दिया है ।
Next article
बिहार के पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी युवती से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
Leave Comments