Home / बिहार

बिहार;जितिया त्यौहार स्नान, डूबने से बच्चों सहित  46 की मौत

बिहार राज्य में जितिया त्यौहार में तालाब और अन्य जगहों पर नहाने के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई, इनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं.

बिहार;जितिया त्यौहार स्नान, डूबने से बच्चों सहित  46 की मौत

बिहार राज्य में जितिया त्यौहार  में तालाब और अन्य जगहों पर नहाने के दौरान 46 लोगों की मौत हो गई, इनमें 37 बच्चे भी शामिल हैं.

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों  में जितिया त्यौहार के दौरान यह हादसा हुआ है. विभाग के मुताबिक मरने वालों में दो पुरुष भी शामिल हैं.

तालाब में डूबने की वजह से सबसे अधिक  आठ-आठ मौत औरंगाबाद और कैमूर  में हुई है.

दक्षिण बिहार के जिलों  में आमतौर पर तालाब में पानी कम होता है, लेकिन विभाग के मुताबिक इस साल अधिक  बारिश की वजह से तालाब में पानी ज्यादा  है.

राज्य के रोहतास, अरवल, नालंदा, सीवान और बक्सर समेत कुछ अन्य जिलों  में भी महिलाओं और बच्चों के जितिया त्यौहार में नहाने के दौरान पानी में डूबने की वजह से मौत हुई है.

You can share this post!

बिहार में बाढ़ ;करीब 20 ट्रेनें प्रभावित, कुछ को किया गया रद्द

कोसी बैराज से छोड़ा पानी, बिहार के कई इलाकों  में  बाढ़ के हालात 

Leave Comments