Home / बिहार

फिर तमतमाए सीएम नीतीश कुमार, महिला विधायक को कह दिया-अरे तुम महिला हो, कुछ जानती हो…

महिला आरक्षण के मामले पर भड़क गए सीएम

बिहार के सीएम नीतीश कुमार

पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक तमतमा उठे। उन्होंने गुस्से में आकर राजद की महिला विधायक को कड़ी फटकार लगा दी। नए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहीं राजद की विधायक रेखा पासवान को उन्होंने कहा, "अरे तुम महिला हो... कुछ जानती नहीं हो।" इसके बाद विवाद और बढ़ गया।

बिहार विधानसभा में विपक्ष पर बिफरे नीतीश कुमार ने इसके बाद क्रेडिट लेते हुए कहा कि 2005 के बाद हमने ही महिलाओं को आगे बढ़ाया था। इसलिए वो आज इतना बोल पा रही हैं। उन्होंने सदन में कहा, 'आप जानते हैं कि ये काम हम लोगों ने करवाया और जब आप लोगों के साथ थे तो ये सब लोगों ने सपोर्ट किया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। इसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सरकार की ओर से इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा, 'आप लोग जो ऐसे ही बोलते रहते हैं, ये लोग भूल जाते हैं कि हमने इसको कितना ज्यादा किस तरह से आप लोगों को भी कहकर करवाया था। ये मेरी इच्छा थी और सब लोग एग्री किए थे। सुनिए, चुप रहिए। अगर बैठ करके सुनते तो पता चलता कि सचमुच आप कुछ चाहते हैं। अरे आप सुनिए ना, आप सुन क्यों नहीं रहे हैं? हम तो सुनाएंगे।

पूर्व सीएम भी बन चुके हैं निशाना

इसके बाद नवंबर, 2023 में सदन के अंदर नीतीश कुमार ने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी को तू-तड़ाक तक कर बैठे थे। जदयू के पुराने साथी के अलावा एनडीए और महागठबंधन में दोनों में सहयोगी रह चुके मांझी को उन्होंने कहा था कि ये मेरी मूर्खता की वजह से सीएम बना। मामला बिगड़ता देख विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार को रोका था।

You can share this post!

नीट यूजी पेपर लीक केस; पटना एम्स के तीन डॉक्टर हिरासत में

मांझी ने कहा-शारीरिक दिक्कत के कारण नीति आयोग की बैठक में नहीं गए होंगे नीतीश कुमार

Leave Comments