मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान: "अब पुराने साथियों के साथ ही रहेंगे, बिहार के विकास पर रहेगा फोकस"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ ही रहेंगे। मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऑफर को ठुकराते हुए संदेश दिया कि "हम दो बार गलती से उनके साथ गए थे, लेकिन अब पुराने साथियों के साथ हैं और बिहार के विकास पर ही ध्यान देंगे।
नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय महिलाओं की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने याद दिलाया कि शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। महिलाओं के उत्थान के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए थे। उन्होंने कहा, "2005 के बाद हमने महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। स्वयं सहायता समूह 'जीविका' के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया गया, जिसकी वजह से आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।"
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में शुरू किए गए जीविका मॉडल की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसकी सराहना की और इसे पूरे देश में 'आजीविका' योजना के नाम से लागू किया। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद दी जा रही है, और उनके काम को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 451 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 76 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया, जिसमें शामिल हैं:
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है, चाहे वह हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, या दलित-महादलित हों। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं और अन्य वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से राज्य में व्यापक बदलाव आया है।
Leave Comments