बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ी : जीतन राम मांझी के दावे ने चौंकाया
बिहार की सियासत में बढ़ते घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है
- Published On :
27-Dec-2024
(Updated On : 27-Dec-2024 10:38 am )
बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ी : जीतन राम मांझी के दावे ने चौंकाया
बिहार की सियासत में बढ़ते घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के करीब 12 नेता एनडीए के संपर्क में हैं और वे जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

मांझी ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।उन्होंने कहा, "एनडीए में किसी भी पार्टी के बीच मनमुटाव नहीं है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। तेजस्वी यादव को लेकर मांझी ने कहा, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। उनका कोई जनाधार नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को बहुत अच्छे से संभाला है।

तेजस्वी यादव का पलटवार
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा।" उन्होंने दावा किया कि जनता अब नीतीश कुमार के नेतृत्व से असंतुष्ट है और आगामी चुनाव में उन्हें इसका जवाब मिलेगा।जब तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "इसका फैसला राष्ट्रीय जनता दल करेगा। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।"
बिहार की राजनीति पर असर
मांझी और तेजस्वी यादव के इन बयानों से बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है। एनडीए और महागठबंधन के भीतर खींचतान और संभावित नए समीकरणों ने विधानसभा चुनाव से पहले माहौल गरमा दिया है।
Previous article
बिहार के महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, दुबई में छुपे झारखंड के कुख्यात बदमाश ने भेजी है चिट्ठी
Next article
बिहार शिक्षा विभाग का अजीबो-गरीब फरमान: कुत्तों से निपटने का टास्क शिक्षकों पर
Leave Comments